13 बच्चों के मॉडल राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए सिलेक्ट

 शाहतलाई  —8वीं राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड मानक प्रतियोगिता से प्रदेश के 13 नन्हे होनहार वैज्ञानिक विद्यार्थियों के मॉडल राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए हैं। शाहतलाई स्कूल में आयोजित दो दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी में लाहुल-स्पीति को छोड़  प्रदेशभर के 127 विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया, जिनमें से 13 विद्यार्थियों के मॉडल निर्णायक मंडल द्वारा फाइनल किए गए। इनमें पहला स्थान शिवांश जिला कुल्लू प्री-इंडिकेशन ऑफ  एंडिंग लाइन, दूसरा आयुष चौधरी जिला कुल्लू से डेड टायर इंफ्लेटर, तीसरा खुशबू शर्मा मंडी से व्हील चेयर कन्वर्ट इन टू क्रचिस, चौथा निवेदिता नेगी   किन्नौर से मॉडिफाइड व्हीलचेयर, पांचवें स्थान पर नेहा शर्मा कांगड़ा  से इंस्ट्रूमेंट फॉर प्लांटेशन एंड कीप्स इक्वी डिस्टेंस बिटवीन दैम, छठे स्थान पर कांगड़ा से कार्तिक धीमान टॉयलेट क्लीनिंग मशीन फॉर स्कूल, सातवें स्थान पर सोलन से शिवा द्वारा रिवर्सिबल बेंचेज कम व्हील चेयर इन पब्लिक प्लेसेस, आठवें स्थान पर सिरमौर से मनोज चौहान द्वारा कौरन पीलिंग मशीन, नौवें स्थान पर शिमला से रितरी शर्मा का मॉडल फ्लोटिंग व्हीलचेयर, दसवें स्थान पर शिमला से अभिषेक द्वारा तैयार वन सोल्यूशन फॉर प्रॉब्लम, 11वें स्थान जिला शिमला से उदय प्रकाश द्वारा रोलिंग बैरियर सिस्टम, 12वें स्थान बिलासपुर से अरीबा खान इनक्यूबेटर टू हैच एग्स व 13वें स्थान पर सोलन से अनुराग चौहान का मॉडल कॉइन ऑपरेटिंग मशीन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए सिलेक्ट हुआ है। फरवरी माह में सिलेक्ट विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर  इंस्पायर अवार्ड मानक योजना में अपनी प्रतिभा दिखाएें। समापन समारोह के मुख्यातिथि शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने छात्रों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

मनस्विन का प्रोजेक्ट रोकेगा एटीएम चोरी

शाहतलाई। जिला कांगड़ा के नूरपुर के छात्र मनस्विन द्वारा ने एटीएम चोरी रोकने के लिए सात फीचर से लैस प्रोजेक्ट तैयार किया है। आठवीं कक्षा के विद्यार्थी मनस्विन द्वारा तैयार किया गया सीसीटीवी कैमरा एटीएम या अन्य संस्थानों के लिए हाई सिक्योरिटी के लिए सर्वश्रेष्ठ साबित रहेगा, क्योंकि इस कैमरे पर न स्प्रे पेंट और न ही किसी अन्य कवर का कोई प्रभाव पड़ेगा। एटीएम चोरी की वारदातें रोकने के लिए प्रोजेक्ट में स्पेशल फीचर दिया गया है, जो कि सायरन जैसी आवाज देगा। यही नहीं, अन्य फीचर में एटीएम मशीन तोड़ने इत्यादि पर पुलिस को या फिर एक विशेष नंबर पर अपने आप ही कॉल चली जाएगी। गैस कटर और इलेक्ट्रिकल कटर इस्तेमाल करने पर सायरन की व्यवस्था प्रोजेक्ट में की है। जिला कांगड़ा की नोडल ऑफिसर सीमा पठानिया ने भी कहा है कि यह प्रोजेक्ट अपने आप में बेहतरीन है।

 

The post 13 बच्चों के मॉडल राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए सिलेक्ट appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2019/01/13-%e0%a4%ac%e0%a4%9a%e0%a5%8d%e0%a4%9a%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a5%89%e0%a4%a1%e0%a4%b2-%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%b7%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%80%e0%a4%af/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews