बिना बिल 11 लाख के गहने पकड़े

ऊना की रक्कड़ कालोनी में विभाग ने धरा पंजाब का कारोबारी

ऊना – आबकारी एवं कराधान विभाग ने रक्कड़  कालोनी ऊना में नाके के दौरान एक कार की जांच के दौरान पंजाब के एक सोना व्यापारी के कब्जे से 11 लाख रुपए मूल्य के 480 ग्राम सोने के आभूषण बिना बिल के बरामद किए हैं। इस संबध में विभाग ने कार्रवाई करते हुए 66 हजार रुपए जीएसटी व कर व जुर्माना लगाया है। उक्त सोना व्यापारी अमृतसर से मैहतपुर, अंब सहित जिला के विभिन्न स्थानों में इन आभूषणों की सप्लाई को लेकर अपनी निजी कार में निकला था। आबकारी विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर रक्कड़ कालोनी में नाका लगाकर उक्त कार को रोका। जिसके चलते विभाग ने यह कार्रवाई की है। आबकारी विभाग के उड़दस्ते ने एसीएसटीई जोध सिंह ठाकुर ने नेतृत्व में टीम गठित कर रक्कड़ का लोनी में नाका लगाया। टीम में एएसटीई दलीप चंद, मनोज डोगरा, मनोज सहगल, कांस्टेबल सुभाष चंद, चालक अशोक कुमार शामिल थे। टीम ने कार को चैकिंग के लिए रोका गया। चैकिंग के दौरान कार की बारीकी से जांच की गई। जांच के दौरान विभागीय टीम ने 480 ग्राम बिना बिल के सोने के आभूषण बरामद किए। वहीं मैहतपुर प्रवेश बैरियर पर आबकारी विभाग के उड़नदस्ते ने अंब के एक व्यवसायी का माल लेकर जा रहे ट्रक को गलत सही ई-वे बिल पेश न करने पर तीन लाख 18 हजार 578 रुपए जुर्माना लगाया है। एसीएसटीई जोध सिंह ठाकुर के नेतृत्व में ट्रक को जांच के लिए रोका तो चालक ने ई-वे बिल पेश किया जोकि ट्रक में लोड माल के अनुरूप नहीं था जिस पर विभागीय अधिकारियों ने उक्त व्यवसायी को तीन लाख 18हजार 578 रुपए की पेनल्टी लगाई। वहीं, विभागीय टीम ने   ट्रांसपोर्ट व माल ढुलाई व्हीकल्स की जांच की तथा 32 हजार 500 रुपए की राशि दस्तावेज पूरे न होने के चलते जुर्माने के रूप से वसूल की।

The post बिना बिल 11 लाख के गहने पकड़े appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2019/01/%e0%a4%ac%e0%a4%bf%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%ac%e0%a4%bf%e0%a4%b2-11-%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%96-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%97%e0%a4%b9%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a4%95%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a5%87/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews