एचपीयू लाइब्रेरी 10 बजे खुलेगी

शिमला -हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में शीतकालीन अवकाश होते ही पुस्तकालय के समय में भी बदलाव किया गया है। विश्वविद्यालय में छुट्टियों के दौरान कम छात्रों की संख्या को देखते हुए अब सात बजे तक ही विश्वविद्यालय का पुस्तकालय खुला रहेगा। बता दें कि अवकाश के चलते विवि में अब 15 फरवरी तक कक्षाएं नहीं लगेगी, जिसके चलते एचपीयू ने पुस्तकालय के समय में भी बदलाव किया है। एचपीयू का पुस्तकालय अब सुबह नौ के बजाए दस बजे तक खुलेगा और शाम पांच बजे बंद कर दिया जाएगा। विश्वविद्यालय प्रशासन के इस फैसले से वैसे तो छात्रों को ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा, पर फिर भी कई ऐसे छात्र होंगे जो परीक्षाओं की तैयारी करने के चक्कर में छुट्टियों में अपने घरों में नहीं जाते है। ऐसे में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को विश्वविद्यालय का यह फैसला रास भी नहीं आ सकता। बता दें कि नौ बजे की बजाय दस बजे पुस्तकालय खोलने की मांग छात्र संगठनों द्वारा ही की जा रही थी। गौर हो कि छात्र संगठन साथ ही यह भी मांग कर रहे थे कि शाम को पुस्तकालय खोलने के समय को और बढ़ाया जाए। फिलहाल विश्वविद्यालय ने पुस्तकालय के खोलने और बंद करने के बारे में अधिसूचना जारी कर इस बारे में छात्रों को बता दिया है। विश्वविद्यालय प्रशासन का दावा है कि विवि परिसर में छात्रों का आना कम हो गया है। इसी वजह से लाइब्रेरी के समय में परिवर्तन किया गया है। उन्होंने बताया कि ठंड की वजह से छात्रों को आठ बजे पुस्ताकालय के बाहर लाइनों में खड़े होना पड़ता था। खास बात है कि छात्रों की फरवरी तक छुट्टियां होने के चलते कम ही स्कॉलर परिसर में पंहुच रहे हैं। ऐसे में अब स्कॉलर छात्र को सीट लेने के लिए जल्दी आने की भी आवश्यकता नहीं होगी। 15 फरवरी तक विश्वविद्यालय के यह आदेश लागू होंगे।

पुस्तकालय में नहीं लगे सेंटर हीटिंग प्वांइट

हैरानी की बात है कि विश्वविद्यालय प्रशासन के आश्वासन के बाद भी पुस्तकालय में छात्रों के लिए सेंटर हिटिंग प्वाइंट नहीं लग पाए है। अब जो छात्र सर्दियों में भी अपनी पढ़ाई को पुस्तकालय में जारी रखेंगे, उन्हें केरोसिन हिटर से ही गुजारा करना पड़ेगा। हांलाकि विश्वविद्यालय के कुलपति ने इससे पहले यह भी कहा था कि सेंटर हिंटिंग खरीदने का कार्य शुरू हो गया है, प्रपोजल भी फाइनल कर दिया है। कुलपति के आश्वासन केे बाद भी पुस्तकालय में हिटर न लगने की वजह से विश्वविद्यालय प्रशासन की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े होते है।

The post एचपीयू लाइब्रेरी 10 बजे खुलेगी appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.



Courtsey: Divya Himachal
Read full story> http://www.divyahimachal.com

Post a Comment

Latest
Total Pageviews