आर्यन पब्लिक स्कूल में मेधावी नवाजे

सुन्नी -आर्यन पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घरयाणा सुन्नी का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर नर्सरी से लेकर 10+2 के विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करके दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया गया। समारोह में वर्ष 2017-18 में शेक्षणिक, सांस्कृतिक, खेलकूद एवं सामाजिक गतिविधियों में अव्वल प्रदर्शन करने वाले लगभग। छात्र-छात्राओं को शानदार अंदाज में सम्मानित किया गया।  वार्षिक रिपोर्ट पड़ते हुए प्रधानाचार्य प्रशांत पंवर ने कहा कि क्षेत्र में सीबीएसई द्वारा संचालित एक मात्र विद्यालय में शेक्षणिक के अलावा बच्चों के चहुंमुखी विकास पर ध्यान दिया जाता है। सभी सुविधाओं से संचालित विद्यालय में नर्सरी से लेकर 10+2 तक के बच्चे दूरदराज क्षेत्रो से पड़ने आते है। विद्यालय में गरीब मेधावी बच्चों को मुफ्त शिक्षा का प्रावधान भी है। वही अगले सत्र से विद्यालय में होस्टल सुविधा संचालित की जा रहीं है। इस अवसर पर तहसीलदार सुन्नी राजेश वर्मा बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए। उन्होंने कहा कि सालाना समारोह में विद्यार्थियों द्वारा साल भर की मेहनत का आकलन होता है। वर्ष भर अध्ययन के अलावा बच्चे अन्य गतिविधियों में कितनी मेहनत करते है उसका निर्णय इसी दिन होता है। उन्होंने कहा कि जो बच्चे इस दिन इनाम हासिल नही कर पाते उन्हें निराश नही होना चाहिए बल्कि दुगनी मेहनत से प्रयास करें ताकि वो भी जीवन में सफलता हासिल कर पाए7 विद्यालय में अव्वल प्रदर्शन करने वाले बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा विद्यालय प्रबंधन एवं स्टाफ को बधाई दी जिनके प्रयासों के कारण थोड़े से समय में ही स्कूल क्षेत्र के प्रतिष्ठित स्कूलों में शुमार है। इस अवसर पर अध्यक्ष आर्यन पब्लिक स्कूल सुन्नी आर डी पंवर, उपाध्यक्ष नगर पंचायत सुन्नी राजेंद्रगुप्ता, अधिशासी अभियंता सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मण्डल सुन्नी डी के लोहिया, विपिन शर्मा, प्रधानाचार्य प्रशांत पंवर, प्रेम रैना, सी एल नेगी, विद्यालय स्टाफ तथा सैंकड़ों की संख्या में अभिभावक मौजूद रहे। समारोह में पँहुचे मुख्यातिथि एवं अन्य गणमान्य लोगो का शॉल एवं टोपी देकर सम्मानित किया गया।  8वीं कक्षा के बच्चों ने शिवजी के तांडव नृत्य से कार्यक्त्रम का आगाज हुआ। इसके बाद छोटे से लेकर बड़े बच्चों ने पहाड़ी, पंजाबी, फिल्मी, राजस्थानी, गुजराती, हरयाणवी, लोकनृत्य एवं समूहगान से पंडाल में बैठे लोगों का भरपूर मनोरंजन किया।

The post आर्यन पब्लिक स्कूल में मेधावी नवाजे appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.



Courtsey: Divya Himachal
Read full story> http://www.divyahimachal.com

Post a Comment

Latest
Total Pageviews