कांग्रेस, बीजेपी और माकपा में टक्कर; तीन प्रत्याशी ही मैदान में, निर्दलीय कोई नहीं
शिमला -नगर निगम शिमला के सांगटी वार्ड में होने वाले उपचुनाव के लिए मात्र तीन प्रत्याशी ही मैदान में हैं। नामांकन पत्र भरने के अंतिम दिन कांग्रेस और भाजपा समर्थित प्रत्याशियों ने नामांकन भरा। ऐसे में इस बार के उपचुनाव में मुकाबला तिकोणा होने के आसार हैं। शनिवार को भाजपा से मीरा शर्मा और कांग्रेस से शिल्पा ने नामांकन भरा, जबकि माकपा प्रत्याशी रंजना वर्मा बीते शुक्रवार को नामांकन भर चुकी हैं। इस उपचुनाव में कांग्रेस, भाजपा और माकपा के बीच ही टक्कर है। इस बार किसी भी निर्दलीय प्रत्याशी ने नामांकन नहीं भरा है। कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थामने वाली मीरा शर्मा ने शनिवार को अपने समर्थकों के साथ एसडीएम ग्रामीण के पास नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान महापौर कुसुम सदरेट, उपमहापौर राकेश शर्मा सहित भाजपा पार्षद मौजूद रहे। दूसरी तरफ कांग्रेस से शिल्पा पार्टी समर्थकों के साथ नामांकन भरने पहुंची। उनके साथ कुसुम्पटी विस क्षेत्र से कांग्रेस विधायक अनिरूद्ध सिंह और कांग्रेस समर्थक पार्षद भी उपस्थित रहे। इस वार्ड से मीरा शर्मा ने पूर्व में कांग्रेस से जीत दर्ज की थी और डेढ़ साल के बाद पद से इस्तीफा दे दिया। उससे पहले भी मीरा शर्मा सांगटी वार्ड से चुनाव लड़ चुकी हैं। पहली बार माकपा से 2007 में चुनाव जीतीं, उसके बाद 2012 में चुनाव हारी और 2017 के चुनाव में कांग्रेस से चुनाव जीती थीं। ऐसे में मीरा शर्मा इसी वार्ड से चौथी बार चुनावी मैदान में हैं।
The post सांगटी में तिकोना संघर्ष appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story> http://www.divyahimachal.com
Post a Comment