शिमला –न्यू ईयर का जश्न मनाने हिल्जक्वीन पहुंचे सैलानियों पर शिमला पुलिस की पैनी नजर रहेगी। इसके लिए पुलिस द्वारा शहर को ठियोग-फागू से लेकर शोघी तक सात सेक्टर में बंाटा गया। हर वर्ष की भांति इस बार भी नव वर्ष की पूर्व संध्या पर शिमला में हजारों सैलानी धूम मचाने आ चुके हैं। इसे देखते हुए शिमला पुलिस के साथ-साथ जिला प्रशासन ने भी कमर कस ली है। राजधानी की सीमा शोघी से लेकर फागू तक शिमला पुलिस के 300 जवान तैनात रहेंगे। इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए एल्को सेंटर टीम भी सड़कों पर उतर चुकी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सैलानियों को बेहतर सुविधा देने के लिए 3 हजार वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है। बताया गया कि शहर की पार्किंग फुल होने पर मुख्य सड़कों पर एक तरफा पार्किंग व्यवस्था की जाएगी ताकि पर्यटक हर कहीं सड़कों पर वाहन न पार्क करें। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेे। ट्रैफिक प्लान के तहत जब सभी पार्किंग फुल हो जाएंगी तो सभी वाहन टूटीकंडी पार्किंग पर पार्क होंगे। वहां से प्रशासन द्वारा हर 10 से 15 मिनट में एचआरटीसी टैक्सी, मिनी बसें और टैंपों ट्रेवलर चलेंगे। यह सुविधा रात 10 बजे तक जारी रहेगी। शहर में शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर भी शिकंजा कसने के लिए जिला व पुलिस प्रशासन शोघी से लेकर शहर तक 27 एल्को सेंसर के साथ कर्मचारी तैनात करेंगे। यह कर्मचारी कौन से मोड पर खड़े हैं, इसकी कोई जानकारी नहीं होगी।
हेल्प नंबर 1077 भी जारी
जिला व पुलिस प्रशासन नव वर्ष के जश्न के दौरान किसी समस्या के बारे में बताने के लिए 1077 नंबर भी जारी किया गया है। रिज व आस पास के क्षेत्र में कोई भी आपातकालीन की स्थिति में संबंधित व्यक्ति 1077 नंबर पर कॉल कर हेल्प मांग सकता है।
ये पुलिस अफसर रहेंगे मुस्तैद
सेक्टर 1: लंबीधार-फागू से लेकर गलू तक एसडीपीओ ठियोग राम लाल बंसल।
सेक्टर 2: ढली से बाईपास संजौली तक डीएसपी दिनेश शर्मा।
सेक्टर 3: आईजीएमसी, लांगवुड, लक्कड बाजार, भराड़ी, केल्टी, बस स्टैंड, ताराहाल, विक्ट्री टनल तक इंस्पेक्टर हुकम चंद।
सेक्टर 4: रिज, लक्कड बाजार, स्कैंडल प्वाइंट, यूएस क्लब, होलीलॉज, मालरोड से कालीबाडी और पूरा शहर डीएसपी हैड क्वार्टर प्रमोद शुक्ला।
सेक्टर 5: डीसी आफिस, आर्मी हैड क्वार्टर, पुराना बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, एसबीआई चौक, एजी चौक से एडवांस स्टडी चौक से लगते क्षेत्र में डीएसपी सुशांत शर्मा।
सेक्टर 6: टनल नंबर 103, आईएसबीटी, ओल्ड बैरियर, तारादेवी से शोघी तक डीएसपी गोपाल वर्मा। सेक्टर 7: लोकल बस स्टैंड, बैनमोर, हिमलैंड, छोटा शिमला, राजभवन, रामचंद्रा चौक, जाखू, कुसुम्पटी से विकासनगर और न्यू शिमला एरिया में एसडीपीओ अनिल कुमार मुस्तैद रहेंगे।
आपातकालीन स्थिति में डायल करें
एसडीपीओ रामलाल बंसल- 8894728008
डीएसपी दिनेश शर्मा- 88947 28005
इंस्पेक्टर हुकम चंद -94181 36416
डीएसपी प्रमोद शुक्ला -8894728006
डीएसपी सुशांत शर्मा- 88947 28004
डीएसपी गोपाल वर्मा- 8894728012
एसडीपीओ अनिल कुमार -8894728010
The post न्यू ईयर जश्नः हुड़दंगियों पर रहेगी पैनी नजर appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story> http://www.divyahimachal.com
Post a Comment