पद्धर, भरमौर – जिला चंबा और मंडी में आग की दो घटनाओं ने दो घरों को राख के ढेर में बदल लिया । अग्किंड से लाख रुपए का नुकसान हुआ। पहले मामले में उपमंडल पद्धर की चौहारघाटी की ग्राम पंचायत रोपा के द्रूण गांव में चार कमरों का रिहायशी मकान जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत रोपा के पूर्व प्रधान रतन दास पुत्र डागणु राम के मकान में शुक्रवार रात करीब आठ बजे अचानक आग लग गई। मकान लकड़ी से बना होने के कारण आग ने पलभर में ही रौद्र रूप धारण कर लिया। आग पर काबू पाने के लिए परिवार के सदस्यों सहित अन्य ग्रामीणों ने भरसक प्रयास किए, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। पंचायत प्रधान बुद्धि सिंह ने बताया कि रतन चंद का दोमंजिला चार कमरों का मकान था, जिसके एक कमरे में रतन चंद किराने की दुकान करता था। आगजनी की इस घटना में दुकान के भीतर रखा लाखों रुपए का सामान भी राख हो गया। तहसीलदार पद्धर प्रकाश चंद ने कहा कि हलका पटवारी रोहित कुमार नुकसान का आकलन करने के लिए मौके पर रवाना हो गए हैं। नुकसान का पूरा आकलन कर नियमानुसार प्रभावित परिवार को फौरी राहत मुहैया करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवार की यथासंभव सहायता की जाएगी। वहीं, उपमंडल की होली घाटी की ग्राम पंचायत दयोल में प्रोजेक्ट कालोनी के समीप एक मकान में आग लग गई। जिस कारण दो मंजिला मकान के नौ कमरों समेत भीतर रखा समान पूरी तरह से जलकर राख हो गया है। वहीं खुद को सुरक्षित करते वक्त एक व्यक्ति भी आग की चपेट में आने से घायल हुआ है। आरंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की बात सामने आई है। बहरहाल, शनिवार को राजस्व विभाग की टीम ने भी मौके का दौरा कर नुकसान का जायजा लिया है। पीडि़त परिवार को पांच हजार की फौरी राहत प्रशासन की ओर से प्रदान की गई है, जबकि मकान में रह रहे किराऐदारों को भी प्रशासन ने आर्थिक सहायता मुहैया करवाई है। खबर की पुष्टि नायब तहसीलदार होली पुरूषोतम सिंह ने की है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात 11 से सवा ग्यारह बजे के आसपास दयोल में स्थित मुरली राम के मकान में आग लग गई। मकान मालिक ने अपना मकान प्रोजेक्ट में कार्यरत कामगारों को किराए पर दे रखा था और यहां पर 15 लोग इन दिनों रह रहे थे। मकान में सुलगी आग की लपटों को देखकर मकान के भीतर रह रहे किराएदारों ने शोर मचाना आरंभ किया और किसी तरह से सभी लोग आग की लपटों से घिरे मकान से बाहर की ओर भाग निकले। इस दौरान एक व्यक्ति देसराज पुत्र हरकिश्न गांव मगलेउ आग की चपेट में आने से घायल हुआ है, जिसे होली स्थित अस्पताल में प्राथमिक उपचार मुहैया करवाया गया। मौके पर एकत्रित हुए लोग जब तक आग पर काबू पाने का प्रयास करते तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था। ग्राम पंचायत दयोल की प्रधान गायत्री देवी ने घटना की सूचना होली स्थित नायब तहसीलदार को दी। जिस पर राजस्व विभाग की एक टीम ने मौके का दौरा कर नुकसान का आकलन किया है।
The post चौहारघाटी-होली में दो घर जले, लाखों का नुकसान appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/12/%e0%a4%9a%e0%a5%8c%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%98%e0%a4%be%e0%a4%9f%e0%a5%80-%e0%a4%b9%e0%a5%8b%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a6%e0%a5%8b-%e0%a4%98%e0%a4%b0-%e0%a4%9c/
Post a Comment