कई घरों के विद्युत उपकरण जले, उपभोक्ताओं ने की नए ट्रांसफार्मर लगाने की मांग
रामपुर बुशहर -रामपुर उपमंडल की रचोली पंचायत में अचानक आई हाई वोल्टेज से कई घरों के बिजली के उपकरण जल गए। जिसके चलते कई उपभोक्ताओं को हजारों रूपयों का नुक्सान उठाना पड़ा। हाई वोल्टेज से उपभोक्ताओं के टीवी, फ्रिज, गीजर, ब्लोअर, हीटर व बल्ब पूरी तरह से खराब हो गये। रचोली में ट्रांसफार्मर का लोड कम होने के कारण पहले भी कई बार लोगों को ऐसी दिक्कतें पेश आ चुकी है। सर्दियों के मौसम मे एक ओर जहां लोगों को बिजली के कटों से जूझना पड़ रहा है वही दूसरी ओर हाई वोल्टेज अब लोगों का सिरदर्द बन चुकी है। जानकारी के अनुसार शुक्त्रवार देर रात को रचोली में अचानक हाई वोल्टेज से रचोली निवासी श्याम सिंह के फ्रि ज, हीटर और बल्ब, पार्वती नेगी के फ्रि ज, पांच बल्ब, गीजर, ब्लॉअर, हीटर, अशोक मैहता के फ्रिज, चार बल्ब और केसी चौहान के कई बल्ब के अलावा अन्य उपकरण सहित अन्य लोगों के भी हाई वोल्टेज से बिजली के कई उपकरण जल गए, जिसके चलते उक्त उपभोक्ताओं को हजारों रुपये का नुकसान हुआ है। विभाग की लापरवाही से लोगों को नुक्सान उठाना पड़ रहा है। उपभोक्ताओं का कहना है कि यदि बोर्ड ने समय रहते ट्रांसफार्मर लगाया होता तो लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता। उन्होंने कहा कि ट्रांस्फार्मर लगने से उपभोक्ताओं को न तो बिजली के कटों की मार झेलनी पड़ती और न ही हाई वोल्टेज से उनके उपकरण जलते। इसके चलते आए दिन लोगों को दिक्कतों से जूझना पड रहा है। उपभोक्ताओं ने मांग की है कि लोगों की समस्याओं को देखते हुए जल्द से जल्द नया ट्रांसफार्मर लगाया जाए, ताकि भविष्य मे लोगों को ऐसी समस्याओं से न जूझना पड़े।
The post रचोली में हाई वोल्टेज का कहर appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story> http://www.divyahimachal.com
Post a Comment