चौपाल –उपमंडल चौपाल की दशकों से चली आ रही बिजली की समस्या से क्षेत्र की जनता पूरी तरह से त्रस्त है। हालांकि अभी तक बारिश-बर्फबारी का दौर शुरू भी नहीं हुआ है कि बिजली की आंख-मिचौनी का खेल शुरू हो चुका है। विकास खंड चौपाल की ग्राम पंचायत सरैन, धबास, लिंगजार, खगना, खाद्दर, थाना, चांजू-चौपाल, देवत, मशडोह, बमटा, पौडिया, मकडोग, माटल, झीना, ननाहर, जोडना, पुलबाहल, सरी आदि में लोगों को बिजली विभाग के अडि़यल रवैये के चलते भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है की दिन में घंटो बिजली गुल रहती है। जब इस बारे में विभाग के कर्मचारी व अधिकारियों से सम्पर्क साधा तो उनसे एक ही जवाब सुनने को मिल रहा है कि अभी कट लगाया गया है। लेकिन कितने बजे कट लगेगा और कितने घंटे का कट लगेगा इसकी जानकारी किसी को नहीं होती। बमटा पंचायत के युवा मुकेश झगटा, रमन चौहान, योगेश चौहान, दिनेश कुमार, राजेन्द्र सिंह व पवन शर्मा का कहना है कि बीते कई माह से वे बिजली की समस्या से जुझ रहे है। हर रोज शाम को छह बजे से साढ़े आठ बजे तक बिजली बंद रहती है। जितने घंटे बिजली बंद रहती है उतने घंटे विभाग के कर्मचारियों के मोबाइल फोन भी स्वीच ऑफ रहते है। उधर प्रदेश कांग्रेस पूर्व सचिव धीरेन्द्र चौहान ने भी बिजली विभाग पर लापरवाही के आरोप जड़े हंै। उन्होंने विभागीय उपेक्षा के चलते चौपाल की जनता को बिजली की गम्भीर समस्या से जुझना पड़ रहा है। आए दिन चौपाल में बिजली का गुल रहना व लो-बोल्टेज की समस्या निरंतर चली आ रही है। जिसका निदान करने में विभाग पूरी तरह से नाकाम रहा है। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते चली आ रही बिजली की समस्या से जनता को निजात नही मिली तो कांग्रेस पार्टी क्षेत्र की प्रभावित जनता के साथ मिलकर इसका कड़ा विरोध करेगी। क्या कहता है विभाग रूउधर जब इस बारे में अधिशासी अभियंता विद्युत मंडल चौपाल बलदेव सिंह से सम्पर्क साधा गया तो उन्होंने कहा कि पानी जम जाने से बिजली की जेनरेशन कम हो गई है और लोगो को सर्दी में अधिक बिजली चाहिए। यही वजह है कि ओवर लोडिंग को कम करने के लिए हर रोज सुबह और शाम एक-एक घंटे का कट लगाना पड़ रहा है।
The post चौपाल में बिजली की आंख-मिचौनी appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story> http://www.divyahimachal.com
Post a Comment