मास्टर मित्रसेन थापा की जयंती पर हिमाली कलामंच ने मचाई धूम, कई विभूतियां नवाजीं
धर्मशाला – मास्टर मित्रसेन थापा की 123वीं जयंती पर धर्मशाला के त्रिगर्त सभागार में मास्टर मित्रसेन साहित्य संगीत सभा तथा हिमाचल एवं पंजाब गोरखा एसोसिएशन धर्मशाला ने संयुक्त रूप से आयोजन किया। कार्याक्रम में बतौर मुख्यतिथि केसीसीबी के अध्यक्ष डा. राजीव भारद्वाज ने शिरकत की। वहीं विशिष्ट आतिथि के रूप में नगर निगम धर्मशाला के आयुक्त संदीप कदम मौजूद रहे। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में एक ओर जहां अनेकता में एकता की शानदार झलकियां देखने को मिलीं, वहीं दूसरी ओर मास्टर मित्रसेन के साथ गोरखा समुदाय के देश के प्रति निष्ठा और विशेषकर देश की सुरक्षा में दिए योगदान को याद किया गया। इस अवसर पर नगर निगम धर्मशाला के कमिश्नर संदीप कदम ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि गोरखा समाज ने देश की मुख्यधारा में शामिल होकर अनेकता में एकता की मिसाल कायम की है। उन्होंने गोरखा समुदाय द्वारा विशेषकर देश की सुरक्षा के लिए दिए जा रहे बलिदान व योगदान को याद करते हुए समुदाय की प्रशंसा की। नेपाल से आए सांस्कृतिक दल की प्रस्तुति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए संदीप कदम ने नेपाल और भारत के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान बढ़ाने के लिए आयोजकों की सराहना की और कहा कि दोनों देशों की संस्कृति समृद्ध एक जैसी है। इस अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए कई विभूतियों को सम्मानित किया गया, जिनमें से पतंजलि हरिद्वार के आचार्य डा. सुशांत, देवकन्या थापा, जगदीश प्रधान, जन्मेजय गुलेरिया, रेखा शर्मा, राजेंद्र गुरुंग, साधना नेपाली, नरेश मनकोटिया, पालम जंग प्रधान, बब्बर सिंह बुरा, अशेक चोरसिया, मुनीष शर्मा, ऋषि कुमार आदि शामिल हैं।
कलाकार सम्मानित
नेपाल से आए सांस्कृतिक दल ‘हिमाली मिलन केंद्र’ ने लोगों को विभिन्न प्रस्तुतियों के जरिए खूब मनोरंजन किया। सभी कलाकारों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
जमकर झूमे लोग
डा. सतीश ठाकुर और हिमाचली सुपर स्टार सुनील राणा ने पहाड़ी गानों से खूब मनोरंजन किया। दोनों ही कलाकारों ने गोरखाली गीत गाकर लोगों का झूमने पर मजबूर कर दिया।
The post धर्मशाला में नेपाल की झलक appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/12/%e0%a4%a7%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%ae%e0%a4%b6%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a8%e0%a5%87%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%b2-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%9d%e0%a4%b2%e0%a4%95/
Post a Comment