पठानकोट-जोगिंद्रनगर ट्रेन की स्पीड बढ़ाने की संभावनाएं जांचने पहुंचे रेल बोर्ड के मेंबर राजेश अग्रवाल का खुलासा
जोगिंद्रनगर – भारतीय रेल बोर्ड के मेंबर (रोलिंग स्टोक) राजेश अग्रवाल ने शनिवार को एक विशेष रेलगाड़ी के माध्यम से जोगिंद्रनगर पहुंचकर पठानकोट से जोगिंद्रनगर तक चलने वाली रेलगाड़ी की स्पीड बढ़ाने को लेकर विभिन्न संभावनाओं बारे विस्तृत जानकारी प्राप्त की। जोगिंद्रनगर पहुंचे श्री अग्रवाल ने पत्रकारों के साथ अनौपचारिक बातचीत में कहा कि मौजूदा समय में 160 किलोमीटर लंबे पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेल ट्रैक पर सौ के लगभग अनाधिकृत रेलवे क्रासिंग रेल गति बढ़ाने में सबसे बड़ी बाधा है, जिसे शीघ्र दूर करके रेलगाड़ी की गति बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस रेल ट्रैक पर 40 अधिकृत व 100 के लगभग अनाधिकृत क्रासिंग है। अग्रवाल ने कहा कि केंद्रीय रेल मंत्री ने पिछले दिनों इस ट्रैक का हवाई सर्वेक्षण कर इस रेल ट्रैक को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि यह अत्यंत सुंदर ट्रैक है, जिसके एक तरफ सुंदर पहाडि़यां तथा दूसरी तरफ नदियां हैं तथा यह ट्रैक निश्चित तौर पर पर्यटकों को आकर्षित करेगा। अग्रवाल ने कहा कि वह चाहेंगे कि प्रदेश सरकार वन विभाग व एनएसएस स्वयंसेवियों के माध्यम से इस ट्रैक के दोनों छोरों के सौंदर्यीकरण में रेल विभाग को सहयोग करे, ताकि इस हेरिटेज ट्रैक को और अधिक सुंदर बनाया जा सके। उन्होंने पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेल ट्रैक के मध्य पड़ने वाले स्टेशनों पर उत्तम भोजन तथा व्यंजन आदि के स्टाल स्थापित करने की बात भी कही। उन्होंने रेल गति बढ़ाए जाने को लेकर बहुत शीघ्र सकारात्मक परिणाम मिलने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर मंडलीय रेलवे प्रबधंक फिरोजपुर विवेक कुमार सहित रेल विभाग के अनेक अधिकारी उपस्थित थे।
दूर हो जाएगी जाम की समस्या
मंडी जिला भाजपा के महामंत्री पंकज जम्वाल ने भी भारतीय रेल बोर्ड के सदस्य (रोलिंग स्टोक) राजेश अग्रवाल से भेंट की व उनसे जोगिंद्रनगर-सरकाघाट सड़क मार्ग पर बनी रेलवे क्रासिंग पर शंटिग के समय लगने वाली जाम की समस्या से अवगत करवाया, जिस पर श्री अग्रवाल ने बताया कि रेलवे शंटिग का स्थान बदले की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आगामी मार्च तक इस समस्या का हल हो जाएगा। पंकज जम्वाल ने रेल विभाग से संबंधित कुछ अन्य समस्याओं से श्री अग्रवाल को अवगत करवाया।
The post रफ्तार पर भारी रेलवे क्रॉसिंग appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/12/%e0%a4%b0%e0%a4%ab%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%b2%e0%a4%b5%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%89/
Post a Comment