शिमला -शिमला में मौसम ने फिर से करवट ले ली है। आसमान में एक मर्तबा फिर बादलों ने डेरा डाल दिया है। हालांकि रविवार को शिमला में बारिश नहीं हुई, मगर दिन भर बादलों के घिरे रहने से पारे में फिर से गिरावट आई है। मौसम विभाग की मानंे तो शिमला में एक जनवरी से बारिश-बर्फबारी का सिलसिला जारी हो जाएगा। मौसम विभाग ने जिला के अनेक स्थानों पर बारिश-बर्फबारी होने की उम्मीद जताई है, जबकि विभाग ने पांच जनवरी तक मौसम खराब बना रहने और कुछ स्थानों पर बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान लगाया है। रविवार कोे जिला के अधिकांश क्षेत्रों में दिन भर बादल घिरे रहे। बादलों के घिरने से अधिकतम तापमान में गिरावट आई है, मगर न्यूनतम तापमान में फिर से उछाल आया है। मौसम में करवट आती है तो आगामी दिनों के दौरान जिला वासियों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ सकता है। शिमला में न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। इसमें बीते दो-तीन रोज के दौरान एक से चार डिग्री का उछाल आया है। शिमला व ऊपरी शिमला का न्यूनतम पारा बीते दिनों के दौरान जमाव बिंदु से नीचे चल रहा था, लेकिन न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी आने से ठंड का प्रकोप कुछ हद तक कम हुआ है।
पर्यटन कारोबार के लिए संजीवनी
न्यू ईयर सैलिबे्रशन के लिए शिमला में बाहरी राज्यों से काफी संख्या में सैलानी पहुंचे हुए हैं। ऐसे में यदि नव वर्ष पर बारिश-बर्फबारी होती है तो यह पर्यटन कारोबार के लिए लाभदायक साबित होगी। बर्फबारी होने से और अधिक पर्यटकों के उमड़ने की संभावना जताई जा रही है।
The post शिमला में आज से करवट लेगा मौसम appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story> http://www.divyahimachal.com
Post a Comment