शिमला -राजधानी शिमला में आवारा कुत्तों के आतंक से स्थानीय जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शहर में आवारा कुत्तों की तादात लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में आए दिन शहर में ये आवारा कुत्ते किसी न किसी को अपना शिकार बना रहे हैं। बाहरी राज्यों से आने वाले सैलानियों को भी ये आवारा कुत्ते अपना शिकार बना रहे हैं। सैलानी पहाड़ों की खूबसूरती का लुत्फ उठाने आते हैं, लेकिन यहां से कई बार जखमी होकर जाते हैं। वहीं, शहर की बात करें तो शहर में आवारा कुत्तों की तादात लगातार बढ़ती ही जा रही है। वहीं, शहर के अस्पतालों में आए दिन आवारा कुत्तों के काटे जाने के मामले सामने आते हैं। ऐसे में शहर के लोगों का अपने घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। ये आवारा कुत्तें सड़कों और पैदल चनले वाले रास्तों के दोनों ओर झुड़ में चलते हैं। ऐसे में लोगों को रास्ते से आना-जाना किसी चुनौती से कम नहीं है। स्कूली बच्चों को स्कूल जाने आने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बच्चों के अभिभावकों का कहना है कि बच्चों को अकेले स्कूल भेजने में भी ड़र लगता है। ये आवारा कुत्ते कभी भी बिना किसी कारण के काटने पड़ जाते हैं। यही नहीं इन आवारा कुत्तों का आतंक शहर में इस कदर बढ़ गया है कि अब लोगों को अपने घरों से बाहर निकलते समय हाथों में लकड़ी की लाठी लेकर चलना पड़ता है। बावजूद इसके शहर में आए दिन आवारा कुत्ते लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। ऐसे मे लोगों के मन में खौफ का माहौल बन गया है।
राजधानी के इन इलाकों में अधिक खतरा
समरहिल, बालूगंज, टुटू, न्यू बस स्टैंड सहित पुराना बस स्टैंड, मालरोड, लोअर बाजार, आईजीएमसी, लक्कड़ बाजार, संजौली और बीसीएस के क्षेत्रों में आवारा कु त्ते झुंड बनाकर चलते हैं और लोगों पर हमला कर देते हैं।
The post शिमला में आवारा कुत्तों का आतंक appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story> http://www.divyahimachal.com
Post a Comment