जूनियर हेल्पर व हाइड्रो मेकेनिक के पदों के लिए महकमे ने मांगे आवेदन
शिमला – हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड में तकनीकी रूप से सक्षम युवाओं को रोजगार का अवसर मिल रहा है। बिजली बोर्ड में जूनियर हेल्पर पावर हाउस व हाइड्रो मेकेनिक के 52 पद भरे जाने हैं, जिसके लिए बोर्ड ने आवेदन मांगे हैं। अनुबंध आधार पर होने वाली इन भर्तियों के लिए 18 से 30 साल की आयु के दसवीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं। चयनित होने वालों को 7500 रुपए मासिक वेतन मिलेगा। आवेदकों को 27 जनवरी तक शिमला, धर्मशाला और मंडी में बिजली बोर्ड के चीफ इंजीनियर कार्यालय में आवेदन करने होंगे। लाहुल-स्पीति, किन्नौर, पांगी, भरमौर और डोडरा क्वार क्षेत्रों में आवेदन करने की अंतिम तिथि सात फरवरी रखी गई है। जूनियर हेल्पर पावर हाउस, हाइड्रो मेकेनिकल के 52 पद साक्षात्कार के आधार पर भरे जाएंगे। दसवीं कक्षा के 60 नंबर, तकनीकी शिक्षा, आईटीआई इन फिटर ट्रेड के 25 नंबर और साक्षात्कार के 15 नंबर जुड़ेंगे। कुल 100 अंकों में से उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
The post बिजली बोर्ड को मिलेंगे 52 और मुलाजिम appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/12/%e0%a4%ac%e0%a4%bf%e0%a4%9c%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%ac%e0%a5%8b%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%a1-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%87-52-%e0%a4%94%e0%a4%b0/
Post a Comment