28 एचएएस का बढ़ा टाइम स्केल

प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक सेवा में 4-9-14 साल पूरा करने अफसरों को दिया तोहफा

शिमला – प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक सेवा में 4-9-14 साल पूरा करने वाले 28 एचएएस अधिकारियों को प्रोमोशन का तोहफा दिया है। इनको नया वेतनमान दिया गया है। चार साल बाद टाइम स्केल हासिल करने वाले अधिकारियों को अब 15600-39100 का वेतनमान मिलेगा, जिसके अलावा 6600 रुपए ग्रेड-पे दी जाएगी। चार साल बाद नया वेतनमान हासिल करने वाले एचएएस अधिकारियों में महिला आयोग के सचिव संदीप नेगी, सूचना प्रौद्योगिकी के अतिरिक्त निदेशक अश्वनी रमेश, अटल बिहारी वाजपेयी माउंटनियरिंग संस्थान के अतिरिक्त निदेशक अश्वनी कुमार, एसडीओ सिविल हमीरपुर शिल्पी बेक्टा, एसडीओ कांगड़ा शशि पाल नेगी, टांडा मेडिकल कालेज की संयुक्त निदेशक सुनयना शर्मा, एसडीओ अंब सुनील वर्मा, एसडीओ स्वारघाट अनिल कुमार, एसडीओ भरमौर पृथी पाल सिंह,  पीजीआई के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी नरेंद्र कुमार, एसडीओ रिकांगपिओ अवनिंद्र कुमार, एसडीओ थुनाग सुरेंद्र मोहन, एसडीओ राजगढ़ नरेश कुमार वर्मा,  एसडीओ सलूणी विजय कुमार व एसडीओ शिमला शहरी नीरज कुमारी चांदला के नाम शामिल हैं। इसके अलावा नौ साल का टाइम स्केल भी 12 अधिकारियों को मिला है। इसमें महिला आयोग के सदस्य सचिव संदीप नेगी को नौ साल और इसके बाद 14 साल का टाइम स्केल भी मिला है। इनके अलावा सूचना प्रौद्योगिकी के अतिरिक्त निदेशक डा. अश्वनी रमेश, भूतपूर्व सैनिक कल्याण निगम के सचिव डा. विक्रम महाजन, अतिरिक्त निदेशक ग्रामीण विकास सचिन कंवल, अतिरिक्त निदेशक माउंटनियरिंग संस्थान अश्वनी कुमार, आरटीओ शिमला भूपेंद्र कुमार अत्री, संयुक्त सचिव राजस्व व आबकारी राकेश मेहता, एसडीओ सिविल भोरंज संदीप सूद,  निदेशक भाषा कला संस्कृति कृष्ण कुमार शर्मा, एसडीओ सिविल बल्ह किशोरी लाल, सहायक आयुक्त मंडी राज कृष्ण व अतिरिक्त निदेशक लैंड रिकार्ड्ज सुषमा वत्स शामिल हैं। इन अधिकारियों का वेतनमान अब 15600-39100 का होगा, जिसके साथ 7600 रुपए ग्रेड-पे इनको मिलेगी। इनके अलावा 14 साल बाद टाइम स्केल हासिल करने वाले अधिकारी महिला आयोग के सदस्य सचिव संदीप नेगी हैं, जो कि 2002 बैच के एचएएस हैं। उनका वेतनमान 37400-67000 का होगा, जिसके साथ 8700 रुपए ग्रेड-पे मिलेगी। अधिकारियों को 4-9-14 साल के बाद प्रोमोशन और नया वेतनमान दिया जाता है, जिसकी सिफारिश स्क्रीनिंग कमेटी ने की, जिसे सरकार ने मंजूरी दे दी है।

The post 28 एचएएस का बढ़ा टाइम स्केल appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/12/28-%e0%a4%8f%e0%a4%9a%e0%a4%8f%e0%a4%8f%e0%a4%b8-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%ac%e0%a4%a2%e0%a4%bc%e0%a4%be-%e0%a4%9f%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%ae-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%b2/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews