ब्याड़ स्कूल में जुटे 1600 स्वयंसेवी

सांसद अनुराग ठाकुर ने किया राज्य स्तरीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ

हमीरपुर – जमा दो पाठशाला ब्याड़ में राज्य स्तरीय पांच दिवसीय युवा नेतृत्व एवं व्यक्तिगत विकास प्रशिक्षण कार्यशाला तथा एनएसएस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। रविवार को इसका शुभारंभ  सांसद अनुराग ठाकुर ने किया। कार्यक्रम में  हमीरपुर, बिलासपुर, ऊना तथा सोलन जिला के विभिन्न स्कूलों के एनएसएस के लगभग 1600 छात्र-छात्राएं  तथा कार्यक्रम अधिकारी भाग ले रहे हैं। सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि एनएसएस स्वंयसेवी होना एक बहुत बड़ी बात है तथा जो बच्चे इस कार्यक्रम के लिए चुने गए हैं, वे वास्तव में विशेष बच्चे है। इससे पहले स्थानीय स्कूल के प्रधानाचार्य देवेंद्र पाल तथा कार्यक्रम समन्वयक दलीप सिंह ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। स्कूल प्रधानाचार्य ने स्कूल के लिए परीक्षा हाल निर्माण की मांग रखी।  मुख्यातिथि ने मांग को मंजूर करते हुए इसके लिए पर्याप्त बजट का प्रावधान करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम समन्वयक ने बताया कि शिविर में से दो समूहों में 150 लड़कों तथा 150 लड़कियों का चयन कर उत्कृष्ट  50  बच्चों का शिमला में होने वाली गणतंत्र दिवस परेड के लिए भेजा जाएगा। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा  देश भक्ति  गीत तथा सिरमौरी नाटी भी प्रस्तुत की गई।  इस मौके पर पूर्व विधायक बलदेव शर्मा, भाजपा मंडलाध्यक्ष कुलदीप ठाकुर, राजेंद्र पटियाल, एनके लट्ठ, जगन्नाथ, राजीव रांगड़ा, यशवीर पटियाल, कार्यक्रम अधिकारी नरदेव सिंह, एसएमसी प्रधान सुभाष धीमान, जीएस तोमर, जगदीश साहू, जोगिंद्र पटियाल, नरेश कतना, जसवंत सिंह, श्याम लाल, बूथ अध्यक्ष धर्म सिंह के अतिरिक्त अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

The post ब्याड़ स्कूल में जुटे 1600 स्वयंसेवी appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/12/%e0%a4%ac%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%a1%e0%a4%bc-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%95%e0%a5%82%e0%a4%b2-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%9c%e0%a5%81%e0%a4%9f%e0%a5%87-1600-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%b5/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews